Long tailed shrike/ Rufous backed shrike (3 Images)




1 comment:

  1. Long-tailed Shrike ....
    वैज्ञानिक नाम....Lanius schach (लेनियस स्कैच)
    यह झाड़ीदार क्षेत्र, कल्टीवेशन एरिया आदि जगहों पर पाया जाता है. इसकी कई उप प्रजातियाँ हैं जिनमें black-head Shrike और Tricolour Shrike ज्यादा पाया जाता है.
    जैसा कि देखने से ही लग रहा है इसका शरीर तीन रंगों में विभाजित होता है इसलिए इसे Long-tailed Tricolour Shrike के नाम से जाना जाता है.
    इसका हिंदी नाम 'लहटोरा' है. दरअसल लहटोरे की प्रजाति अपनी आँख और माथे पर चलती काली पट्टी से पहचानी जाती है. भारत में स्थानीय लोग हँसी में इनकी तुलना आँखों में काली पट्टी बाँधे डकैतों से कर देते हैं. वैसे ये तुलना इसकी आदत पर सटीक बैठती है. सामान्य सा दिखने वाले इस प्रजाति के पक्षी एक बेहद निर्मम शिकारी होते हैं. ये सामान्यतः कीड़ों, छिपकलियों और छोटे पक्षियों का शिकार करते हैं. अपने शिकार पर काबू करने के बाद कई बार ये उसे काँटेदार झाड़ियों और पौधों पर दे मारते हैं. काँटों में इस तरह भोजन को लटकाकर खाने की वजह से इन्हे कसाई पक्षी (Butcher Bird) भी कहा जाता है.
    यह हमारे इलाके में ठंड के मौसम में ज्यादा दिखाई देता है...
    (Information by: Munni Yadav)

    ReplyDelete

INSTAGRAM FEED

@Rakesh Singh