Paddy field Pipit (3 Images)


2 comments:

  1. वैज्ञानिक नाम: Anthus rufulus
    कॉमन नाम: paddy field pipet
    इसका स्थानीय नाम चुइयाँ है. जो wagtail( खंजन) परिवार का पक्षी है. यह फिलीपींस और दक्षिण एशिया खासकर भारत श्रीलंका,पाकिस्तान, नेपाल और बंगलादेश का मूल प्रजाती है. जैसा कि इसका नाम है 'paddy field pipet' अर्थात स्थल जैसे कल्टीवेशन एरिया, खुले झाड़ और घास के मैदान में पाया जाता है. यह अपना घोंसला भी जमीन पर ही घास और सूखी पत्तियों की मदद से बनाती है. इसकी कई प्रजातियाँ पायी जाती है जिस वजह से इसका वर्गीकरण बड़ा ही जटिल.....(अधिकांश लोग तो इसे गौरैया अर्थात बगरो ही समझा करते हैं)
    यह ज्यादा उड़ने की बजाय जमीन पर भागना पसंद करती है. इसका भोजन कीड़े-मकोड़े और चींटियाँ है...........

    ReplyDelete

INSTAGRAM FEED

@Rakesh Singh