Ashy-crowned sparrow-lark (बगेरी)


बगेरी: यह लार्क फैमली की ही पक्षी है. Ashy-crowned sparrow-lark !!!!!!.....वैज्ञानिक नाम ईरमोपेटरिक्स ग्रीसस ( Eremopterix griseus ) है, जो अफ्रीका और भारतीय उपमहाद्वीपों में पाया जाता है.
यह लार्क परिवार का एक छोटा-सा गौरैया के आकार का पक्षी है जो बिलकुल गौरैया की तरह ही दिखता है लेकिन यह गौरैया से थोड़ा चंचल और शांत स्वभाव का होता है. यह खुले मैदान में पाया जाता है.
यह अधिकांशतः जोड़ा में ही दिखता है. पहचानने के लिए नर गौरैया में गर्दन से लेकर पूरे आगे का शरीर काले और सफेद चेहरे के पैटर्न की तरह होता है. जबकि मादा सैंडी भूरे रंग की होती हैं, जो बिलकुल मादा स्पैरो के समान ही दिखती हैं. (कमेंट: मुन्नी कुमारी)

No comments:

Post a Comment

INSTAGRAM FEED

@Rakesh Singh